#धरने का आठवां दिन धरना जारी मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद के अधिकारी इतने निरंकुश हो गए है#

  • 2 years ago
#humbhartinews#सबसे पहले खबर देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन को प्रेस करें जिससे की आप सभी को हर पल पल की खबर देखने के लिए मिल सके#गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़

नमस्कार हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर

धरने का आठवां दिन धरना जारी

गोरखपुर मुख्य अभियन्ता गंडक सिंचाई एवम जल संसाधन विभाग गोरखपुर के कार्यालय समक्ष चल रहे धरने का आज आठवां दिन है । धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष विवेकानन्द पाण्डेय और मंडल महामंत्री इन्द्रेश गौंड ने कहा कि आज आठ दिनों से इस ठंड के दिनों में हम सभी लोग इस खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे है लेकिन मुख्य अभियंता गण्डक अपने कार्यालय पर नही बैठ रहे है एक तरफ मुख्यमंत्री जी जहां पूरे प्रदेश के जनता के हितों के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं वही उनके गृह जनपद के अधिकारी इतने निरंकुश हो गए है जो न माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है और न ही जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे है अब तो हमलोग दो-तीन दिन और देखेंगे नहीं तो अपने प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष शिवानन्द श्रीवास्तव जी से परामर्श करते हुए क्रमिक अनशन शुरू करेंगे और अगर उस पर भी कोई सार्थक कार्यवाही मुख्य अभियंता द्वारा नहीं की जाती है तो हम आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य अभियन्ता गण्डक महोदय की होगी ।
धरने का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष कौशल चौहान और सहयोग कन्हैया तिवारी ने किया । धरने पर बाल किशन ,भुवनेश्वर ,राम सकल ,गंगादीन ,धर्मेंद्र कुमार ,श्याम मोहन, जोखन ,ओम प्रकाश, गजराज सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Recommended