Uttarakhand News: बरात की बस फसने पर धरने पर बैठा दूल्हा | Haldwani News

  • 2 years ago


#Haldwani #uttrakhandnews #wedding
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हैड़ाखान मार्ग पर रास्ता खस्ताहाल होने के कारण बरात की बस जाम में फंस गई। लंबा जाम और आगे रास्ता खराब देख बरातियों ने दूल्हे के साथ पैदल ही बरात निकालने का फैसला लिया। इसके बाद एक-एक कर बस से सभी बराती और दूल्हा उतरे और बैंड बाजों के साथ बरात आगे चल पड़ी।