Gujarat Elections Exit Poll पिछले 5 चुनाव में कम हुई वोटिंग तो BJP को उठाना पड़ा नुकसान I Gujarat
  • last year

"गुजरात में दोनों चरणों के मतदान ख़त्म होगये है. शाम 5 बजे तक 58 फीसदी
मतदान हुए है. वहीं पहले चरण की बात करें तो 63.31% मतदान हुए थे. वोटों
का कम होना वैसे तो सत्तधारी पार्टी के लिए अच्छी खबर होती है लेकिन
गुजरात में वोटों का कम होना खतरे की घंटी हो सकती है..जब जब कम वोट हुए
है तब तब बीजेपी को सीटों का नुकसान हुआ है...आइये आपको बताते है पिछले
पांच चुनाव में क्या है

बात करेंगे 2017 के चुनाव की तो यहां 2012 के मुक़ाबले 3 प्रतिशत कम
वोटिंग हुए थे. इसका असर बीजेपी को काफी उठाना पड़ा था. बीजेपी को वोटिंग
कम होने की वजह से 16 सीटों का नुकसान हुआ था और कांग्रेस को 16 सीटों का
फायदा हुआ था. 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थी जो 2017 में वोटों
की गिरावट के वजह से 99 सीटों से संस्तुष्त रहना पड़ा था. 2017 में 69.2
फीसदी मतदान हुए थे.

#gujaratelection2022 #exitpoll #bjp #narendramodi #amitshah #electionresult #electioncommission #voter #gujarat #himachalpradesh #pmmodi #hwnews
Recommended