Dattatreya Jayanti 2022 : दत्तात्रेय जयंती क्यों मनाई जाती है । Dattatreya Jayanti Kyu Manayai Jati।
  • last year
मार्गशीर्ष मास में कई व्रत एवं त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन भगवान दत्तात्रेय जयंती मनाई जाएगी। हिन्दू धर्म में भगवान दत्तात्रेय की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें त्रिदेव अर्थात भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का अंश माना जाता है। भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव इस वर्ष 07 दिसम्बर 2022 यानि कल मनाया जाएगा। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से और उपवास का पालन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आइए जानते हैं क्या है इस दिन का महत्व और पूजा विधि


Many fasts and festivals are celebrated with enthusiasm in the month of Marshish. Lord Dattatreya Jayanti will be celebrated on one of these Marshish Purnima day. The worship of Lord Dattatreya has special significance in Hinduism. This is because they are considered part of Tridev i.e. Lord Brahma, Vishnu and Mahesh all three. The birth anniversary of Lord Dattatreya will be celebrated this year on 07 December 2022 i.e. tomorrow. It has been told in the scriptures that by worshiping and observing fast on this day, all the wishes of the devotees are fulfilled. Let's know what is the importance of this day and the method of worship

#DattateryaJayanti2022 #DattateryaJayantiKyuManateHai
Recommended