Video Of Looting Apple Crates From Truck Viral In Punjab|राहगीर ट्रक से लूटते रहे सेब की पेटियां

  • last year
#Punjab #ViralVideo #LootingAppleCrates
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जीटी रोड मुख्य मार्ग पर गांव राजेंद्रगढ़ के पास सेब की पेटियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इससे सेब की पेटियां सड़क पर आ गईं। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ। उसका हालचाल जानने के बजाय लोग सेब लूटने में जुट गए। एक-एक करके राहगीर और स्थानीय लोग ट्रक से सेब की 1265 पेटियां लूट ले गए। इसमें कई कार वाले भी शामिल थे। हालात यह थे कि जिसने भी सेब की पेटी देखी, वह लेकर चलते बना। चालक ने लोगों को रोकने की कोशिश लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। इस दौरान किसी राहगीर ने पेटी लूटने का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो के आधार पर फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है।

Recommended