Elon Musk खुद अपने दिमाग में लगवाएंगे न्यूरालिंक इंप्लांट

  • 2 years ago


#elonmusk #neuralinkbrainchip #humantrials

अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने दावा किया है कि वे खुद पूरी दुनिया को न्यूरालिंक इंप्लांट लगवाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सिक्के जैसी यह डिवाइस चुटकियों में दिमाग का हिस्सा बन जाएगी, लगवाने वाले को पता भी नहीं चलेगा कि यह कब लग गई।
मस्क ने दावा किया था कि छह माह में इसका मानवीय परीक्षण शुरू हो जाएगा और सर्वप्रथम दृष्टिबाधितों व पैरालिसिस मरीजों की मदद की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने कहा, यह इंप्लांट पूरी तरह तैयार है। मंजूरी मिलने के बाद एक डेमो इंप्लांट वे खुद लगवाएंगे।