Uttar Pradesh में चूहे का हुआ Post mortem, दर्ज हुई शिकायत I Badaun

  • 2 years ago
ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है जहाँ चूहे की मौत होने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया और उसकी बाकायदा रिपोर्ट भी सौंपी गयी है। दो दिन पहले यहां मनोज नाम के युवक ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में पत्थर का टुकड़ा बांध दिया था और नाले में फेंक दिया था. उस वक्त वहां पर पशु कार्यकर्ता विकेंद्र शर्मा मौजूद थे और उन्होंने इसे देख कर चूहे को बचाने की कोशिश की. और नाले में कूद कर चूहे को बाहर निकला लेकीन तब तक चूहे मौत हो चुकी थी इसके बाद उन्होंने चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सदर कोतवाली थाने में आरोपी मनोज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

#mousetraps #uttarpradesh #FIR #postmortemreport #rat #animals #hwnews