bhind news: मप्र खाद्य विभाग की जांच में पूरी तरह खरा नहीं उतरा पतंजलि शहद
  • last year
Bhind में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा लिए गए पतंजलि शहद के नमूने में शहद अमानक स्तर का पाया गया है। इस बात का खुलासा जांच रिपोर्ट में हुआ है। भिंड के खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लिए गए शहद के सैंपल को जब लैब में टेस्ट करवाया गया तो सैंपल फेल हो गया। शहद को अमानक स्तर का पाया गया है। इस शहद के सैंपल की जांच एक नहीं बल्कि 2 अलग-अलग प्रयोगशाला में करवाई गई थी।

Recommended