सबूत सारे साफ, कैसे मिलेगा श्रद्धा को इंसाफ ?

  • 2 years ago
दिनांक 18 मई 2022 मकान नंबर 93/1, गली नंबर एक, 60 फ़ीट रोड, छत्तरपुर पहाड़ी के दूसरी मंजिल पर लिवइन रिलेशन में रह रहे आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा में किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है । दोनों के बीच कहासुनी होती है। श्रद्धा उठकर पलंग पर दूसरी तरफ मुँह करके बैठ जाती है। श्रद्धा गुस्से में कुछ समान उठाकर फेकती है। बात बड़ जाती है। आफताब की आँखों में खून उतर जाता है। आफताब दोनों हाथों से श्रद्धा का गला दवाने लगता है। श्रद्धा अपने आपको बचाने की बहुत कोशिश करती है। लेकिन थोड़ी देर के बाद श्रद्धा के हाथ और पैर शांत हो जाते हैं । आफताब को लगा श्रद्धा शायद बेहोश हो गई है। आफताब ने श्रद्धा को हिला डुलाकर देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी। वो मर गई थी। लेकिन आफताब को इस बात का कोई अफ़सोस नहीं था।

Recommended