देवाराम जाखड़ ने करवाई वाल्‍मीकि समाज की अनाथ बेटी पुष्‍पा की शादी, मामा बनकर आए सरपंच ने भरा मायरा

  • 2 years ago
राजस्‍थान के नागौर जिल के गांव चाऊ की जाखड़ों की ढाणी में सामाजिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली है। यहां पर माता -पिता की मौत के बाद अनाथ हुई वाल्‍मीकि परिवार की बेटी पुष्‍पा शादी जाट परिवार ने करवाई है। गांव चाऊ के किसान देवाराम जाखड़ उर्फ देवजी के घर से पुष्‍पा की डोली उठी तो ऐसा लगा कि जैसे वो उनकी सगी बेटी हो।

Recommended