गुना में शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा, बिजली के खंभे पर चढ़ा; पुलिस ने शराब की बोतल देकर नीचे उतारा

  • 2 years ago
गुना में एक शख्स ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया...वक बिजली के पोल पर चढ़कर सबसे ऊपरी हिस्से पर जाकर बैठ गया...पुलिस ने युवक को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना... उसका कहना यही था कि उसे शराब लाकर दी जाए तभी वह नीचे उतरेगा...पुलिस ने जब उसे शराब की एक बॉटल दी तब वह उसे पीकर नीचे उतरा...