Ashok Gehlot द्वारा Pilot को गद्दार बताने के बाद Congress में बवाल, राजनीति में यह शब्द नया नहीं

  • 2 years ago
Ashok Gehlot द्वारा Pilot को गद्दार बताने के बाद Congress में बवाल, राजनीति में यह शब्द नया नहीं। अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन पालयट पर बयानों के तीर चलाते हुए भाषा की मर्यादा तक भूल गए। उन्होंने अपनी ही पार्टी के युवा नेता सचिन पालयट के लिए गद्दार, निकम्मा और नाकारा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

Recommended