Supreme Court ने 1000 और 500 के नोट को लेकर की बड़ी टिप्पणी | वनइंडिया हिंदी *News
  • last year
क्या जो पुराने पांच सौ रूपये और एक हजार रुपये के है उनको बदलने का मौका मिल सकता है... जी हां हां ये सवाल भले ही आपको हैरान जरूर कर रहा होगा... अब आप सोच रहे होंगे कि नोट बंदी को 6 साल से ऊपर का वक्त हो गया... लेकिन अब अचानक ऐसा क्या हुआ जो ये बात निकल कर सामने आई... लेकिन आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में जो संकेत दिए हैं उनसे ऐसा अनुमान लगाना गलत नहीं होगा... दरअसल.. सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की... जिसमें कोर्ट की ओर से बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा गया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को को याचिका कर्ताओं की ओर ध्यान देना चाहिए.. कोर्ट ने कहा कि RBI को उन लोगों के वास्तविक आवेदनों पर विचार करना चाहिए.. जो पुरानी करेंसी बदलने की समय सीमा से चूक गए हैं... आपको बता दें कि, नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें कुछ लोगों ने ऐसा दावा किया है कि उनके पास 1000 और 500 के करीब एक करोड़ से ज्यादा की रकम है... इसी मामले पर कोर्ट ने अपनी टिप्पणी दी है...

Old Note, Noteban, Noteban in hindi, Old Note in india, Old Note can chnage, change Old Note, Demonetised, Notbandi, Pm Modi Notebandi, पुराने नोट, नोटबंदी, पुराने नोट क्या बदल सकते हैं, Purane Note, OneIndia Hindi, OneIndia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़,

#Noteban #OldNote #PMModiNotebandi
Recommended