Bandhavgarh Tiger Reserve : फिर बाघ से लड़ाई में तेंदुए की मौत, एक सप्ताह के अंदर 3 शावकों की मौत
  • last year
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज फिर पनपथा कोर में एक और मादा तेंदुए की मृत्यु हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी यही सफाई दी जा रहा है कि तेंदुए की मौत बाघ के हमले में हुई है। इसी सप्ताह 21 नवम्बर को यहीं तेंदुए के 2 शावकों की मौत हो गई थी। मरने वाले शावकों की मां मादा तेंदुए की सुराग अभी तक नहीं हो पाई है। इसी बीच 26 नवंबर को 1 और तेंदुए का शव जंगल में मिल गया। चंसुरा के पास तेंदुए का शव मिलने के बाद वन विभाग मैं हड़कंप मचा गया और सतर्क होते हुए अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Recommended