UPI Payment करें अब बिना Internet, ये है आसान तरीका... | UPI 123Pay | RBI | वनइंडिया हिंदी *News
  • last year
(UPI) (Unified Payments Interface) (IVR) (Interactive Voice Response) (App Based Functionality) (Missed call) (Proximity Sound Based Payments) (Google Pay) (Phone Pay) (Paytm) (BHIM) (UPI APP) इस डिजिटल युग में खरीदारी और पेमेंट का पुराना तौर-तरीका बदल चुका है। अब लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से ज़्यादातर यूपीआई पेमेंट को ही प्रिफर करते हैं। इसके लिए चाहिए ही क्या, अपने मोबाइट या लैपटॉप में एक UPI ऐप और उसे ऑपरेट करने के लिए इंटरनेट। आप भी ऐसे ही करते आए हैं ना UPI पेमेंट। लेकिन अब अगर हम आपको ये कहें, कि UPI पेमेंट करने के लिए आपको किसी इंटरनेट की ज़रूरत नहीं होगी, तो क्या कहेंगे। चौंकिए नहीं हम आपसे कोई मज़ाक नहीं कर रहे हैं। UPI पेमेंट मैथड में बहुत जल्द एक बड़ा बदलाव आने जा रहे है। इसके ज़रिए पेमेंट के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। अक्सर ऐसा होता है कि पेमेंट करते समय, यदि इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, तो पेमेंट बीच में ही केंसल हो जाता है। लेकिन, अब आप बेहद आसान तरीके से इस समस्या को दूर कर सकते हैं। अगर कहीं भी इंटरनेट के कारण पेमेंट नहीं हो पा रही है, तो आप इस स्थिति से आप बिना इंटरनेट भी पेमेंट कर सकते है। (UPI payment without internet)

UPI ID, UPI Online Payment, UPI Payment, Pay using UPI without internet, upi payment without internet, upi, upi without internet, UPI 123Pay, ussd, internet, online payment, upi, upi full form, upi usage, upi limit, upi transaction, technology, UPI payment method, UPI without internet, phonepe, google pay, bhim upi, paytm, business news, Latest News, यूपीआई पेमेंट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#UPIpayment #UPIwithoutInternet #UPI123Pay #UPIID #UPIOnlinePayment #onlinepayment #Economics #EconomicsNews #business #businessnews #UPI #oneindiahindi
Recommended