Mainpuri News: श्रीएकरसानंद आश्रम में सोमवार को होगा षोडशी भंडारे का आयोजन

  • 2 years ago
#mainpurinews #sriekarsarnandasharam #upnews
दैवी संपद मंडल के परमाध्यक्ष स्वामी शारदानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के बाद सोमवार को श्रीएकरसानंद आश्रम परिसर में श्रद्धांजलि सभा के साथ ही षोडशी भंडारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में हजारों शिष्यों के साथ ही देशभर के अखाड़ों से 50 से अधिक महामंडलेश्वर शामिल होंगे। इसके साथ ही पांच केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के आने की भी संभावना है। रविवार को दिनभर आश्रम परिसर में कार्यक्रम की तैयारी चलती रहीं।