चेहरे पर गेहूं का चोकर लगाने से खत्म होगी ये परेशानियां | चेहरे पर चोकर लगाने के फायदे | *Health

  • last year
Everyone likes glowing skin. But it becomes a bit difficult to maintain it in winter because the skin becomes so dry in cold weather, that different types of products have to be used to eliminate dryness. But even then the dryness does not end completely. But wheat bran can prove to be very helpful in this matter. Wheat bran works for deep cleansing along with hydrating the skin. It is considered good for all skin types. Using this gives a lot of glow to your skin. Let us tell you about the benefits of applying bran on the skin and the methods of using it.

ग्लोइंग स्किन हर किसी को पसंद होती है. लेकिन सर्दियों में इसे मेंटेन रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ठंड के मौसम में स्किन इतनी ड्राई हो जाती है, कि ड्राईनेस को खत्म करने के लिए तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन फिर भी ड्राईनेस पूरी तरह खत्म नहीं हो पाती.लेकिन गेहूं का चोकर इस मामले में काफी मददगार साबित हो सकता है. गेहूं का चोकर स्किन को हाइड्रेट करने के साथ डीप क्लींजिंग का काम करता है. इसे सभी तरह की स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में काफी निखार आता है. चलिए आपको बताते है स्किन पर चोकर लगाने के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में.

#WheatBran #skinCare

Recommended