सूर्य देव मंत्र "ॐ घृणि सूर्याय नमः" स्वर - जीत ओझा
हिंदू धर्म में सूर्य देव एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो रोजाना भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं. सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. यश, वैभव मिलता है और हर कार्य में सफलता पाता है. सूर्य देव की कृपा पाने के लिए प्रतिदिन उन्हें नियमित रूप से अर्घ्य दें. प्रतिदिन संभव ना हो तो हर रविवार अर्घ्य दें और इनमें से कोई एक मंत्र का जाप करें. इससे सुख, समृद्धि और अच्छी सेहत का वरदान मिलेगा.