Himachal Elections 2022 Live Updates : Congress Vs BJP I Jairam Thakur I Harish Rawat I Priyanka Gandhi
  • last year
"हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग वोटिंग शुरू होगई है. यहां कांग्रेस, बीजेपी और आप में मुक़ाबला है. जानकारी के मुताबिक 9 बजे तक महज ४ प्रतिशत की वोटिंग हुई है. हालांकि पहाड़ी इलाका है और ठण्ड का मौसम होने के चलते उम्मीद है की लोग थोड़ी देर में अपने घर से निकलना शुरू होजाएंगे. हिमाचल प्रदेश का है हर चुनाव में सरकार बदलने का पैटर्न रहा है. जिसको देखते हुए कांग्रेस को इस चुनाव से काफी उम्मीदें है. वहीं बीजेपी का कहना है की डबल इंजन की सरकार का काम देखते हुए ये रिकॉर्ड टूट जायेगा और बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

इस चुनाव में 418 उम्मीदवारों की किसमत दांव पर लगी है. 7881 पोलिंग स्टेशन बनाये गए है. 50 हज़ार स्टाफ और 25 हज़ार सुरक्षाकर्मी तैनात है. 28.5 लाख पुरुष, 27 लाख महिला और 38 थर्ड जेंडर वोटर्स है. सबसे बड़ा डिस्ट्रिक्ट कांगड़ा है जहाँ कुल 15 सीटें आती है."

#HimachalPradesh #Election #Congress #BJP #PriyankaGandhi #JPNadda #HWNews
Recommended