Charkhi Dadri:Ritu Phogat Sachin Chhikara Marriage|रितु फोगाट सचिन छिक्कारा के संग लेंगी 8 फेरे

  • 2 years ago

#RituPhogat #Marriage #GeetaBabita
महाबीर फौगाट की सबसे छोटी बेटी, गीता-बबीता की छोटी बहन रितू फौगाट रेलसलिंग छोड़कर एमएमए खिलाड़ी बन गई है। रितू 8 नवम्बर को सोनीपत के सचिन छिक्कारा के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। सचिन बबीता फौगाट का पड़ोसी भी है। पिता महाबीर पहलवान ने बताया कि गीता-बबीता और संगीता के बाद उनकी सबसे छोटी बेटी रितू भी आंठवां फेरा लेंगी और इस परंपरा को बरकरार रखेंगी।

Recommended