जल सरंक्षण कार्यशाला में बोले बीजेपी सांसद, कुछ भी करो पानी की कीमत समझो

  • 2 years ago
रीवा में कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित जल संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्यशाला हुई...कार्यशाला में रीवा सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा ने पानी बचाने को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है...बीजेपी सांसद ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि...चाहे दारू पीयो, चाहे सुलोचन सूंघो...मुझे कोई आपत्ति नहीं है...लेकिन पानी की कीमत को समझो...इस बयान के बाद एक बार फिर सांसद सुर्खियों में आ गए हैं...सुनिए बीजेपी सांसद ने क्या कहा

Recommended