नीलाम हुआ प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी की केक का टुकड़ा, जानें; कितने में बिका?

  • 2 years ago
नीलामी की बात सुनते ही आपके दिमाग में कोई महंगा सा घर या आलीशान सी प्राचीन पेंटिंग जैसी चीजें दिमाग में आने लगती होंगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक छोटा सा केक का टुकड़ा भी नीलाम हो सकता है... जी हां, यह बात भले ही हैरान करने वाली है लेकिन ऐसा हुआ है..ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी के केक का एक टुकड़ा 1 लाख 90 हजार रूपए में नीलाम हुआ है...चलिए जानते हैं इस केक और इनकी शाही शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....

Recommended