Sonipat:Arson After Looting In Dhaba In Bahalgarh|सोनीपत ढाबे में लूटपाट कर लगाई आग,महिला को भी पीटा

  • 2 years ago
#Sonipat #Bahalgarh #DhabaLoot
सोनीपत के बहालगढ़ में शिव शंकर ढाबा में रविवार शाम को आग लग गई थी। अब खुलासा हुआ है कि आगजनी से पहले ढाबे में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई थी। साथ ही ढाबा संचालक व उसकी पार्टनर महिला को पीटा गया था। बुलडोजर से ढाबे को गिराकर आग लगाई गई थी। वहां पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। ढाबा की महिला संचालक का अपहरण कर ले जाने के बाद पीटकर खेत में फेंक दिया गया था।