केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के कामकाज को सराहा , बोले देश को प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिशा दी

  • 2 years ago
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर आज चार लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार स्वरोजगार प्राइवेट क्षेत्र में मिला तो अटल बिहारी वाजपेयी, प्रेम कुमार धूमल जी की देन है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार है। मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग पार्क के स्थापित होने से निवेश आएगा और 20 से 30 लाख लोगों को रोजगार,स्वरोजगार के अवसर देंगे। कांग्रेस ने वायदे किए थे, किसानों का कर्जा माफ़ करेंगे। पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में इनकी पाँच साल सरकार रही पर कुछ नहीं कर पाए। विश्व ने भारत को दुनिया का भविष्य बताया है। यह भारत की बढ़ती साख एक नए भारत की पहचान है तथा सशक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम है।

Recommended