Diwali 2022: दीवाली लक्ष्मी गणेश पूजन सामग्री लिस्ट | Diwali Puja Samagri List | Boldsky *Religious

  • 2 years ago
On October 24, 2022 is Diwali. The worship of Lakshmi-Ganesh is of utmost importance on the day of Diwali. It is believed that if you worship with a sincere heart and rituals, Goddess Lakshmi, the goddess of wealth and Ganesha, the god of wisdom, will be pleased with you. Your whole year will be good and the blessings of Lakshmi-Ganesh ji will remain on you. The night of Diwali is considered to be the night of Sarvartha Siddhi. In such a situation, worshiping with law and order on auspicious time brings happiness in life. For this, it is most important that you have all the materials for worship.

24 अक्तूबर 2022 को दिवाली है। दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा का सबसे अधिक महत्व होता है। मान्यता है कि यदि आप सच्चे मन और विधि विधान से पूजा करते हैं, तो धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणेश आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा और आप पर लक्ष्मी-गणेश जी की कृपा बनी रहेगी। दिवाली की रात सर्वार्थ सिद्धि की रात मानी जाता है। ऐसे में शुभ मुहूर्त पर विधि-विधान के साथ पूजन करने से जीवन में खुशियां आती हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास पूजन की सभी सामग्री मौजूद हो।

#Diwali2022 #Pujasamagri

Recommended