CM Bupesh Baghel दिवाली की खरीदी के लिए रायपुर के गोल बाजार पहुंचे

  • 2 years ago
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धनतेरस की संध्या पर दिवाली की खरीदी के लिए रायपुर के गोल बाजार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दिवाली मनाने के लिए गोल बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति, ग्वालिन की मूर्ति, मिठाईयां और लाखे नगर स्थित हिंद स्पोर्टिंग मैदान में लगी पटाखों की दुकान से पटाखे भी खरीदे।
#chhattisgarh #bhupeshbaghel #diwali

Recommended