Accused Of Burning 5 People Alive In Jalandhar Commits Suicide|पत्नी व बच्चों समेत 5 को जिंदा जलाया

  • 2 years ago
#Punjab #Jalandhar #Murder
पंजाब के जालंधर में पत्नी और बच्चों समेत पांच लोगों को जिंदा जलाने वाले कुलदीप ने खुदकुशी कर ली है। बुधवार को उसका शव सतलुज नदी के पास पेड़ से लटकता मिला है। कुलदीप नशे का आदी था। वह अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था। अत्याचारों से परेशान होकर पत्नी परमजीत कौर दोनों बच्चों के साथ अपने मायके गांव बीटला आकर रहने लगी थी।