उमा का शराब दुकान के सामने प्रदर्शन, बोलीं- अहाता बंद नहीं हुआ तो बिगाड़ देंगे लॉ एंड ऑर्डर
  • 2 years ago
2 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्यप्रदेश में नशामुक्ति अभियान की शपथ लेने के बाद उमा भारती ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है। अयोध्या बायपास में मंदिर के सामने शराब दुकान होने पर उमा भारती ने नाराजगी जताई। उमा की अगुआई में रहवासियों ने शराब अहाते का बैनर और पर्दा हटाया। उमा भारती ने शराब दुकान के मैनजर से पूछा, शराब पीते हो या पिलवाते हो। उमा ने शराब दुकान के मैनेजर से भी शराबबंदी आंदोलन में सहयोग करने की अपील की।
Recommended