Gyanvapi Masjid Case: Hindu पक्ष को बड़ा झटका, कतिथ Shivling की Carbon Dating की याचिका खारिज| Muslim
  • 2 years ago
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले 'कथित शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग नहीं होगी। पांच हिंदू महिलाओं ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिली शिवलिंग जैसी संरचना की उम्र, लंबाई और चौड़ाई का पता लगाने के लिए इस वैज्ञानिक जांच की मांग की थी। जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को आदेश देने की अपील की गई थी। वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने यह मांग खारिज कर दी। सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में कुल 58 लोगों को एंट्री दी गई थी।

#gyanvapimasjid #VaranasiCourt #carbondating #Shivling #ASI #Hindu #Muslims #HWNews
Recommended