रास्ता भटकने से कानपुर पहुंचा मुलायम सिंह यादव का मासूम समर्थक

  • 2 years ago
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का मासूम समर्थक कानपुर पहुंचा,दरअसल मुलायम सिहं यादव के निधन के बाद समर्थक सैफई जाने के लिए निकला लेकिन वो रास्ता भटने की वजह से वहां पहुंच नहीं पाया। महाराजगंज से गोरखपुर फिर लखनऊ होते हुए इटावा पहुंचा लेकिन वहां से कोई उसे गलत रास्ता बता दिया जिसकी वजह से वह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंच गया।
#mulayamsinghyadav #samajwadisamrthak #upnews

Recommended