अमित शाह और सीएम योगी की बंद कमरे में मुलाकात, दोनों में क्या-क्या हुई बात ? | *Politics
  • 2 years ago
उत्तर प्रदेश (UP) (Uttar Pradesh) की धार्मिक नगरी काशी (Kashi) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) (Yogi Adityanath) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच मुलाकात हुई (Yogi Shah meeting) (Yogi Adityanath and Amit Shah Meeting)। इस मुलाकात और इस दौरान हुई बातचीत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं। बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां सीएम योगी (Yogi) ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता बिहार (Bihar) के छपरा के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे जब वापस वाराणसी (Amit Shah in Varanasi) (Varanasi) पहुंचे, तो यहां के सर्किट हाउस में दोनों के बीच एक लंबी बैठक चली। योगी और अमित शाह के बीच लगभग ढाई घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goel) भी पहुचे। एक बंद कमरे में हुई तीनों नेताओं की बातचीत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

#AmitShah #BJP #CMYogi #YogiAdityanath #Varanasi #Kashi

Amit Shah, BJP, CM Yogi, Yogi Adityanath, Yogi Amit Shah meeting in varanasi, Yogi Shah meeting, yogi amit shah in kashi, uttar pradesh news, up news, purvanchal card in gujarat election, gujarat election, amit shah and yogi partnership, varanasi News, Latest varanasi News, Uttar Pradesh, UP, Lucknow, सीएम योगी, गुजरात चुनाव, काशी में अमित शाह और योगी की मुलाकात, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended