ब्राह्मणों पर भागवत के बयान के बाद पवार बोले ‘जातिव्यवस्था के लिए माफी काफी नहीं है’

  • 2 years ago
वर्ण और जातिव्यवस्था एक पुरानी सोच थी अब इसे भूल जाना चाहिए. पहले जो गलतियां हो चुकी हैं, उन पर ब्राह्मणों को प्रायश्चित कर लेना चाहिए. पूर्वजों की गलतियों को मान लेने में कोई हर्ज नहीं है. सभी के पूर्वजों से गलतियां हुई हैं.

Recommended