Maharashtra के Nashik में Nashik-Aurangabad रूट पर बस और ट्रक की टक्कर, 20 मिनट में खाक हो गई बस

  • 2 years ago
Maharashtra के Nashik से कुछ ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई है..यहा Nashik-Aurangabad रूट पर Nanduranaka नाम के इलाके में एक बस और आयशर ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई...हादसे की वजह से बस और ट्रक के फ्यूल टैंक में ब्लास्ट हो गया...देखते ही देखते 20 मिनट में बस धू-धूकर जल गई। हादसे में बस में सवार 11 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों की संख्या बढ़ने के भी अनुमान हैं..इनके अलावा, 38 यात्री जख्मी हुए हैं। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। ये दुर्घटना सुबह 5:15 बजे की है। अफरातफरी में कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

#Maharashtra #maharashtrabusaccident #Nashikbusaccident