Dubai में आम लोगों के लिए खुला भव्य हिंदू मंदिर, देखें Video | UAE | वनइंडिया हिंदी *International
  • 2 years ago
दुबई (Dubai) में एक नए हिंदू मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, भारत के शीर्ष गणमान्य लोगों की मौजूदगी में इस भव्य मंदिर के कपाट आधिकारिक तौर पर खोल दिए गए हैं, यह हिदू मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है. मंदिर 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. मंदिर के उद्गाटन समारोह में 200 से अधिक गणमान्य लोग मौजूद रहे.इस मंदिर की खास बात यह भी है कि इसके परिसर में चर्च, गुरुद्वारा सहित कई धार्मिक स्थल हैं. दुबई का यह हिंदू मंदिर सभी धर्मों के लिए एक आध्यात्मिक हब है. मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना के साथ एक ज्ञान कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र है.मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह नया हिंदू मंदिर सुबह 6.30 बजे से रात आठ बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा. मंदिर में दैनिक आधार पर 1000 से लेकर 1200 लोग इकट्ठा हो सकते हैं.

#UAE #DubaiHinduTemple

Dubai, Hindu temple, Hindu temple in UAE, Hindu temple in Dubai, Hindu temple in jabeli ali, hindu temple, hindu temple outside india, dussehra,दुबई में हिंदू मंदिर की ओपनिंग, दुबई में हिंदू मंदिर, uae news, uae and india, hindu population in dubai temple, dubai hindu temple opening date, dubai hindu temple news, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended