दुर्गा का नौवा स्वरूप माता सिद्धिदात्री- माता दुर्गा के नौ स्वरूपो मे नवे नंबर पर 'सिद्धिदात्री' मानी जाती हैं. यानी ये नवदुर्गाओं में ये नवी दुर्गा हैं. सिद्धिदात्री हर तरह की सिद्धी देने की क्रुपा करती है. इनकी पूजा-उपासना नवरात्रि मे नवे दिन की जाती है. इनकी कृपा से कठिन से कठिन कार्य भी आसान होने लगते है. इनकी उपासना के बिना देव-दानव- मनुष्य-ॠषि-मुनि किसी को भी सिद्दी प्राप्त नही हो सकती. इन्ही की कृपा से शिव का आधा शरीर देवी का हुआ था. इसलिये भगवान शिव को अर्धनारेश्वेर भी कहा जाता है !
►Like us on Facebook: https://www.facebook.com/MataBhakti
Credits : Title - Maa Siddhidatri Ki Katha Singer- Acharya Sudhir Sharma Vedpathi Record Label - Moxx Music Digital Partner- BinacaTunes Media Pvt Ltd