Navratri Navami 2022 : नवरात्रि नवमी के दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं । Boldsky *Religious
  • 2 years ago
नवरात्रि में सप्तमी, अष्टमी और नवमी का खास महत्व होता है। इस दिन विशेष पूजा, हवन और व्रत का पारण किया जाता है। इसके साथ ही कन्याओं का पूजन और कन्या भोज भी होता है। इस दिन भोजन बनाते समय भोजन का ग्रहण करने से बचें, क्योंकि इस दिन ये भोजन नहीं खाते हैं। ये नियम सभी सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर लागू होते हैं।

Saptami, Ashtami and Navami have special significance in Navratri. Special poojas, havans and fasting are done on this day. Along with this, worship of girls and Kanya Bhoj is also done. While preparing food on this day, avoid taking the following food, as they are not eaten on this day. These rules are applicable on all Saptami, Ashtami and Navami.

#NavratriNavami2022 #NavamiKeDinKyaKhayeKyaNahi
Recommended