लिफ्ट मांगने के बहाने हनी ट्रैप लगा लूटते थे राहगीरों को चढ़े पंजाब पुलिस के हत्थे लुटेरा गिरोह के दो सदस्य।

  • 2 years ago
श्री जे. एलानचेलियन, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान बठिंडा, श्री विश्वजीत सिंह मान पीपीएस, पुलिस उप कप्तान सिटी-1 बठिंडा, श्री परविंदर सिंह निरीक्षक मुख्य अधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बठिंडा जी को त्योहारों को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध पुरुषों की गश्त और जांच करने के निर्देश जारी किए गए थे निर्देश के अनुसार, मैन एएसआई अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सद्भावना चौक, बठिंडा पर मौजूद थे, तब अमजद खान पुत्र मुहम्मद बशीर निवासी मल्लोरकोटला हॉल, आबाद गोनियाना रोड, बठिंडा ने बयान दर्ज कराया कि 25-09-2022 को, उस समय रात करीब साढ़े नौ बजे वह स्कूटर से अपने घर जा रहा था। बस स्टैंड बठिंडा से कुछ देर पहले एक महिला ने उन्हें मदद के लिए रोका। उसके रुकते ही उसके गैंग के साथी कहने लगे कि हमारी मां चिढ़ा रही है। हम जोर-जोर से शोर मचाएंगे और आपको बदनाम करेंगे और मोबाइल के जरिए फिल्म बनाकर वायरल कर देंगे। बदनामी से बचना है तो कुछ भी। उसके बाद अमजद खान ने 20004 रुपये अपनी जेब में देकर पैसे जारी कर दिए। जिस पर मैंने केस क्रमांक 171 दिनांक 26-09-2022 ए/डी 384,506,120-बी आईपीसी थाना कोतवाली बठिंडा दर्ज कर दोषियों की तलाशी ली तो वारदात को अंजाम देने वाली युवती अमनदीप सिंह की पत्नी वीरपाल कौर व अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमनजीत थी। बलजीत सिंह वासियन बाविया का सिंह पुत्र वली गली गुरु नानक पुरा मोहल्ला बठिंडा हॉल अबाद महिना चौक बठिंडा गिरफ्तार। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके गिरोह का सफाया कर दिया जाएगा।

Recommended