मप्र में पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को ढोर और बेवकूफ कहा

  • 2 years ago
विधायक रामबाई पथरिया इलाके से कुछ महिलाओं को लेकर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के पास पहुंची थी। यहां कलेक्टर से समस्या बताते के दौरान वे आपा खो बैठी और खूब खरीखोटी सुनाते हुए सबसे सामने बोली कि कलेक्टर हो या ढोर, बेवकूफ आदमी..., इसके बाद कलेक्टर वापस अपने चैंबर में चले गए, इसके बाद भी रामबाई बड़बड़ाती रहीं।
#MLARambai #collector #MPnews