Business News : ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले क्या आपने जाना डेबिट- क्रेडिट कार्ड का नया नियम? |

  • 2 years ago
जब भी आप ऑनलाइन खरीददारी करते हैं और पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको अपने कार्ड की डीटेल्स शेयर करनी पड़ती है. ऐसे में  विक्रेता, पेमेंट एग्रीगेटर्स और पेमेंट गेटवे आपके कार्ड की जानकारी खुद के पास स्टोर कर लेते हैं. ताकि जब भी आप उसी प्लेटफॉर्म पर दुबारा आएं तो आसानी से आपकी जानकारी एक्सेस हो जाए. लेकिन इस तरह ग्राहक यानि आप की वित्तीय जानकारी आसानी से लीक हो सकती है.  आरबीआई ने डेबिट- क्रेडिट कार्ड यूजर्स की सुरक्षा के लिए नया नियम पेश किया है.
#CardTokenization #NewCardTokenizationRule2022 #DebitCreditCardRule #OnlineShoppingRule

Recommended