भोपाल में पंचायत सचिव को ₹20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, बोरदा के सरपंच की भी होगी जांच
  • 2 years ago
राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचारी सचिव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला राजधानी की ग्राम पंचायत बोरदा कोलार का है। जहां पर एक सफाई कर्मी से ₹40 हजार की रिश्वत नौकरी लगाने के नाम पर मांगी गई थी। दरअसल बोरदा ग्राम पंचायत के सचिव भगवान सिंह ने भोपाल के वार्ड 83 रहने वाले बृजेश थावली से पंचायत में सफाई कर्मी की नौकरी लगाने के नाम पर ₹40 की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सफाई कर्मी यह रुपए नहीं दे पाया तो उसने सरपंच से बोल कर उसे 14 दिन के अंदर नौकरी से हटवा दिया। और कहा कि दोबारा नौकरी करना है तो रुपए देना होंगे।
Recommended