Maharashtra News: Uddhav Thackeray फिर से बनेंगे 'बॉस',शिंदे की हार से समर्थक गदगद! |

  • 2 years ago
#devendrafadnavis #eknathshinde #bombayhighcourt
लंबे इंतजार और काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शुक्रवार तो वह दिन आ ही गया जिसका सबको इंतजार था.... बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिंदे गुट झटका देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत दी है...कोर्ट ने उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने के लिए परमिशन दे दी है ...यानि उद्धव ठाकरे पांच अक्टूबर को वार्षिक दशहरा रैली कर सकते हैं ....जिसकी तैयारियां के लिए कोर्ट ने शिवसेना गुट को बोल दिया है...कोर्ट दुवारा शिवसेना को हरी झंडी देने के बाद सियासी गलियारों में ये खबर तुल पकड़ लिया कि शिवसेना को फिर से उद्धव ठाकरे ही संभाल पाएंगे? ...शिवसेना पर उद्धव गुट का ही अधिकार है ना कि दूसरे गुट का ?...बाते तो यहां तक होने लगी कि शिवसेना के तीर कामान पर चल रहे विवाद पर जल्द ही सुनवाई होगी ...इस सुनवाई में भी उद्धव ठाकरे की जीत होगी....हालांकि तीर कामान किसको मिलेगा या असली शिवसैनिक कौन हैं इस पर अभी फैसला आना बाकी हैं ....

Recommended