Anuppur: सोन नदी में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, किसी तरह बचाई गई 18 लोगों की जिंदगी
  • 2 years ago
अनूपपुर 22 सितंबर। जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां स्कूली विद्यार्थियों से भरी नाव पलट गई। घटना ग्राम पंचायत बकेली के के पास सोन नदी की है। राहत की खबर यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बचा लिया गया। बताया गया कि घटना उस वक्त घटी जब नाविक रोज की तरह सुबह 10 बजे स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रहा था। नाव में कक्षा 9वीं से बारहवीं तक के करीबन 18 बच्चे नाव में बैठे हुई थे। ग्राम पंचायत बकेली से बच्चों को बैठाकर सोन नदी के दूसरे छोर पर नाव पहुंची, तभी नाव में सवार छात्र-छात्राएं उतरने की कोशिश करने लगे। जल्दबाजी के चक्कर में सभी छात्र एक साथ नाव में खड़े हो गए और उतरने की कोशिश करने लगे, कि तभी इसी हड़बड़ाहट में नाव अनियंत्रित होकर पानी में पलट गई। और देखते ही देखते सभी 18 विद्यार्थी पानी में गिर गए। छात्रों के पानी में गिरते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। फौरन नाविक ने छात्र-छात्राओं को पानी से बाहर निकाला।

Recommended