Clash Between Police And Protesters In Hisar|पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प समेत हरियाणा की खबरें

  • 2 years ago
#Hisar #Protest #Police
हिसार में कपड़ों गांव के विक्रम की मौत के मामले में 14 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार समेत कई अनुसूचित जाति संगठनों ने हिसार में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय के सामने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय के अंदर जाना चाहते थे। इसी बात को लेकर पुलिस के साथ बहस भी हुई।

Recommended