यहां भगवान शिव को क्यों बनना पड़ा गोपी, बरसों से रोजाना किया जाता है सोलह-श्रृंगार | Krishan

  • 2 years ago
आज हम आपको वृंदावन के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो श्रीकृष्ण का नहीं बल्कि महादेव का है. इस खास मंदिर में दरअसल महादेव कृष्ण की गोपी के रूप में विराजे हैं और उनका महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार किया जाता है. तो चलिए अध्यात्म उजाला पर आज वृंदावन में गोपेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कीजिए.

Recommended