एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लंपी वायरस से पीड़ित गौ माताओं के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया

  • 2 years ago
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लंपी वायरस से पीड़ित गौ माताओं के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया

चौमूं - शहर में लंपी वायरस का प्रकोप बहुत तेज गति से बढ़ रहा है, प्रदेश में लाखों की संख्या में गोवंश इस महामारी का शिकार हो रहे हैं और बहुत ज्यादा गोवंश इस महामारी से मर रहे हैं, लंपी वायरस से संक्रमित पीड़ित गौ माताओं को बचाने के लिए एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर मैं आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर पीड़ित को माताओं को पिलाया और आयुर्वेदिक कांढा का वितरण किया गया ताकि अधिक से अधिक गौ माताओं को इस महामारी से बचाया जा सके ।

एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लंपी वायरस से पीड़ित गौ माताओं को बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधीय काढ़ा, गोवंश टीकाकरण कार्यक्रम, गोवंश स्प्रे छिड़काव कार्यक्रम, पीड़ित गोवंश ओं का प्राथमिक उपचार आदि सेवा कार्य एवं एमवीएस एनजीओ टीम जुटी हुई है ।

लंपी से पीड़ित गौ माताओं को बचाने के लिए बनाए जा रहे आयुर्वेदिक औषधि काढ़ा कार्यक्रम में उपस्थित रहे बनवारी लाल सैनी, आदर्श स्वामी, समाजसेवी श्याम शर्मा, समाजसेवी अनुराग शर्मा, छुट्टन यादव, राजेश गोरा, समाजसेवी सुरेश गोदारा, सुनील कुमार सैनी, रामकिशोर सैनी, विनोद कुमार सैनी, रविकांत सांखला, अमित सैनी, अभिषेक योगी, ओम प्रकाश सैनी, प्रेरक, बलराम यादव, आदि के सहयोग से गौ माताओं की सेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।।

Recommended