Young Man And Girl Jumped Into Canal In Yamunangar|युवक-युवती ने नहर में लगा दी छलांग,एक का शव मिला

  • 2 years ago
#Yamunanagar #Canal #Died
प्रेमप्रसंग में युवक और युवती ने नहर में छलांग लगा दी। बाड़ी पुल से पश्चिमी यमुना नहर में युवक के साथ छलांग लगाने वाली युवती की शिनाख्त हो गई है। उसकी पहचान हरिनगर कालोनी निवासी के रूप में हुई है। दो दिन से वह घर से लापता थी। परिवार के लोग अपने स्तर पर उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार की देर रात उन्हें पुलिस से सूचना मिली।

Recommended