Noida की थप्पड़बाज महिला प्रोफेसर, गेट खोलने में हुई देरी जड़ दिए थप्पड़ | Viral Video

  • 2 years ago
नोएडा (Noida) में एक बार फिर एक महिला ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया है... इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर जमकर वायरल हो रहा है....सीसीटीवी (CCTV) के इस वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने गार्ड को एक के बाद एक लगातार 3 थप्पड़ मारे हैं... गार्ड की गलती सिर्फ इतनी थी कि गेट खोलने में उससे देरी हो गई थी... गुस्से में कार से उतरी महिला ने गार्ड को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए... पहले आप इस वीडियो को देखिए... फिर हम आपको बताते है क्या है पूरा मामला...