Punjab:Viral Video Of Amritsar Woman In Intoxication Condition|पंजाब में नशे में धुत महिला का वीडियो

  • 2 years ago
#Amritsar #Drugs #WomenViralVideo
अमृतसर में नशा इस कदर बढ़ चुका है कि अब युवाओं के बाद किशोर और महिलाएं भी इसका शिकार होने लगी हैं। अमृतसर के मकबूलपुरा इलाके में रविवार को नशे में धुत एक महिला का वीडियो वायरल हो गया। महिला इस कदर नशे में थी कि एक कदम उठाना तो दूर... खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। बताया जा रहा है कि नशे में महिला का वायरल वीडियो शहर के पूर्वी विधानसभा हलके के मकबूलपुरा का है और इसे एक किसान नेता ने रिकॉर्ड किया है।