महाकाल के अपमान के बाद उज्जैन मेयर ने पेश की सफाई, बोले -मैं छोटा आदमी

  • 2 years ago
उज्जैन के नवनिर्वाचित मेयर मुकेश टटवाल ने शुक्रवार को एक तस्वीर खिंचवाई और अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की.. बकायदा लिखा बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया... क्या ये तरीका है बाबा से आशीर्वाद लेने का... न केवल फोटो खिंचवाई बल्कि आराम की मुद्रा में खिंचवाई... शिवलिंग की जलहरी पर फूलों की गठरी का तकिया बनाया इस तकिए पर हाथ रखा जैसे सिंहासन पर रखा जाता है उसके बाद दोनों टांगे फैला ली.. जैसे आराम कुर्सी पर बैठते हैं... उनके ठीक पीछे मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि पंडित रमन त्रिवेदी हैं जो बजाए मेयर को खरी-खोटी सुनाने के सहारा दे रहे हैं... इस तस्वीर के सामने आने के बाद मेयर मुकेश टटवाल की सोशल मीडिया पर जमकर थू-थू हो रही है...

Recommended