Pakistan Flood: Pakistan में बाढ़ के चलते WHO ने जताई ये चिंता | वनइंडिया हिंदी |*News

  • 2 years ago
पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों बाढ़ (Flood) के चलते हाहाकार मचा हुआ है। देश में तमाम ऐसे इलाकें हैं जहां पूरी तरह से मकान, खेत, दुकानें, सड़कें सबकुछ जलमग्न हो गया है। अब इसी सब के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताते हुए बताया है कि पाकिस्तान की 12 लाख गर्भवती औरतों (Pregnant Ladies) को बाढ़ से पनपने वाली संक्रामक बीमारियों से खतरा है। साथ ही उन बच्चों का जीवन भी खतरें में हैं जिन्होंने इस भयंकर आपदा के वक्त में जन्म लिया है।

#Pakistan #Pakistanflood #WHO

Pakistan, pakistan flood, pakistan facing havoc, pakistan prime minister shehbaz shareef, more than 12 lakh pregnent ladies under threat in pakistan due to flood, epidemic to be rise in pakistan due to flood water, who advisory , born babies under threat in pakistan due to epedemic diseases generated due to flood water, large number of peoples became homeless in pakistan, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,